छात्रों द्वारा छात्रावास की पुताई करने के मामले में जांच के आदेश
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रावासों में आदिवासी छात्रों द्वारा पुताई किए जाने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

बड़वानी । मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रावासों में आदिवासी छात्रों द्वारा पुताई किए जाने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग बड़वानी विवेक पांडे ने बताया कि छात्रों द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के आदिवासी बालक सीनियर छात्रावास क्रमांक 1 व 2 की पुताई किये जाने के वीडियो क्लिप्स के अवलोकन के उपरांत कल रात्रि जांच के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत छात्रावास अधीक्षक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। श्री पांडे ने स्पष्ट किया कि पुताई व रखरखाव के लिए अलग से राशि आवंटित की जाती है और छात्रों से इस तरह के कार्य करवाना बेहद गंभीर और चिंताजनक बात है।
उधर छात्रावास अधीक्षक व सहायक शिक्षक बालाराम मुजाल्दे ने बताया कि उनके संज्ञान में छात्रों द्वारा पुताई करने का मामला नहीं था। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुताई के लिए अलग से बजट आया है और ठेकेदार के माध्यम से पुताई कराने के आदेश दिए गए थे।
उल्लेखनीय है कि कल अपरान्ह आदिवासी छात्रों द्वारा छात्रावास के गेट की पुताई करने के दौरान पत्रकारों ने उन्हें इस बारे में चर्चा की थी । छात्रों ने बताया था कि उन्होंने दरवाजों के अलावा छात्रावास के हाल तथा कमरों की भी पुताई की थी।


