खुले में शौच करने वालों को ऑरेंज कमांडो रोकेगा
स्वच्छ सरगुजा के तहत जिला पंचायत के माध्यम से जनपद सभाकक्ष अंबिकापुर में ओडीएफ स्थायीत्व एवं शौचालय के शत-प्रतिशत उपयोग के लिए ऑरेंज कमांडो हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया
अम्बिकापुर। स्वच्छ सरगुजा के तहत जिला पंचायत के माध्यम से जनपद सभाकक्ष अंबिकापुर में ओडीएफ स्थायीत्व एवं शौचालय के शत-प्रतिशत उपयोग के लिए ऑरेंज कमांडो हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। ऑरेंज कमांडो का चयन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया है। ऑरेंज कमांडो में गांव की किशोरियों व युवतियों को शामिल किया गया है।
ये लोगों को खुले में शौच करने से रोकेंगी तथा समझाइश भी देंगी। समझाइश के बाद भी नहीं मानने वालों पर जुर्माना भी लगाएंगीं। कार्यशाला में स्वच्छता विशेषज्ञ राजेश जैन ने स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य व खुले में शौच के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गरीबी, बीमारियां, महिलाओं की इज्जत व कुपोषण का कारण अस्वच्छता ही है।
यदि हम अपने जीवन में स्वच्छता की आदतों को अपनाते हैं तो विकास की ओर अग्रसर हो सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी निशा मिश्रा ने ऑरेंज कमांडो को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करने की सलाह दी। स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार रोशन गुप्ता ने सभी को टीम भावना से काम करने के लिए प्रेरित किया। खंड स्वच्छता अधिकारी विरेंद्र साहू ने कहा कि वे ऑरेंज कमांडो को ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के मुद्दों पर सहयोग करने तत्पर हैं। कार्यशाला में ब्लॉक समन्वयक अरुणेश श्रीवास्तव, दिनेश सिंह के अलावा परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर व जनपद के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
ऐसे काम करेगा ऑरेंज कमांडो
राजेश जैन ने बताया कि ऑरेंज कमांडो किस तरह गांवों में स्वच्छता सैनिक के रूप में काम करेंगे। ये खुले में शौच जाने वालों को समझाइश देंगीं व जुर्माना भी लगाएंगीं। इसके अलावा घर-घर भ्रमण कर लोगों को शौचालय के उपयोग हेतु प्रेरित करेंगीं। इसके अलावा ग्राम सभा में स्वच्छता चर्चा, स्वच्छता मतदान, स्वच्छता रैली सहित अन्य काम करेंगीं। उन्होंने बताया कि ऑरेंज कमांडो में गांव की ही किशोरियों व युवतियों को शामिल किया गया है। ये सीटी बजाकर व खुले में शौच वाले स्थानों की निगरानी भी करेंगीं।


