बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा विपक्ष : जदयू
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने विपक्ष पर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि वह निरंतर ऐसे प्रयास कर रहा है

गया। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने विपक्ष पर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि वह निरंतर ऐसे प्रयास कर रहा है, जिससे प्रदेश और सरकार की छवि खराब हो।
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्ष बिहार को लगातार बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, ताकि सरकार और राज्य की छवि खराब हो। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर बताया और सरकार के इकबाल पर सवाल खड़ा किया।
श्री प्रसाद ने कहा, “हमने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में हुई घटनाओं की तुलना करने पर पाया कि राजद के समय में बिहार में जंगलराज था। सत्ता के संरक्षण में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता था। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वयं उच्च न्यायालय ने विधि व्यवस्था को लेकर तत्कालीन समय में संज्ञान लिया था। किसी सरकार के लिए इससे खराब बात और क्या हो सकती है।
जदयू प्रवक्ता ने राज्य में हुई भीड़ की हिंसा को आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई बताया और कहा कि भोजपुर जिले के बिहिया में हुई घटना की जांच किये जाने पर पता चला कि इसमें राजद कार्यकर्ताओं का हाथ था।
श्री प्रसाद ने बेगूसराय की घटना पर कहा कि यह आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई थी। वहीं, सासाराम में दलित महिला की हुई हत्या परिवारिक विवाद के कारण हुई थी। लेकिन, विपक्ष इन वारदातों को भीड़ की हिंसा बताकर सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहा है।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि किसी राजनीतिक दल विशेष की महत्वकांक्षा को कभी फलीभूत नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की नीतीश सरकार दलितों, पिछड़ों के उत्थान में लगी हुई है और लगातार बिहार का विकास कर रही हैं।


