मप्र में विपक्ष की वोट का बिखराव रोकने की कवायद
मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल वोटों के बिखराव को रोकने के लिए लामबंद होने लगे हैं।

भोपाल| मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल वोटों के बिखराव को रोकने के लिए लामबंद होने लगे हैं। भोपाल में आयोजित लोकक्रांति सम्मलेन के मंच को कांग्रेस सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने समाजवादी नेता शरद यादव की आगुवाई में साझा किया। इसके अलावा कांग्रेस के कई नेताओं ने यादव से मुलाकात भी की।
शरद यादव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश और देश में वोटों के बिखराव को रोकना सबसे बड़ी चुनौती है, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा हटाओ, संविधान बचाओ का नारा लेकर देश में एकजुटता की मुहिम जारी है।
यादव की कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव से अलग अलग मुलाकातें हुई, वहीं संदीप दीक्षित ने मंच पर उपस्थिति दर्ज कराई।
इस सम्मेलन के समन्वयक गोविंद यादव ने बताया कि इस आयोजन में बहुजन संघर्ष दल के फूल सिंह बरैया, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के गुलजार सिंह मरकाम, लोकतांत्रिक जनता दल के पूर्व सांसद अनवर अली, महासचिव प्रो सुशीला मोराले, माकपा के बादल सरोज, भाकपा के अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सरोज बच्चन नायक, राष्ट्रीय समानता दल के महेश कुशवाहा मौजूद रहे।


