मंदिर निर्माण में स्टे लगाए जाने का विरोध
निर्माणाधीन हनुमान मंदिर पर स्टे लगाए जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के करीब तीन सौ कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह से रैली निकालकर नगर भ्रमण करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा
पिथौरा। जगदीशपुर में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर पर स्टे लगाए जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के करीब तीन सौ कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह से रैली निकालकर नगर भ्रमण करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ग्राम जगदीशपुर में निर्माणाधीन मंदिर स्थल की भूमि का विवाद करीब एक साल से लंबित है उक्त भूमि पर ग्राम के ही एक ब्यक्ति के द्वारा अपना भूमि होने को लेकर तहसील कार्यालय में मामला दर्ज कराया था किंतु बाद में उक्त भूमि का सीमांकन राजस्व अमले द्वारा किए जाने पर प्रार्थी के विरूद्ध में फैसला आया।
उक्त निर्माणाधीन मंदिर पर विगत आठ महीने से स्थगन लगाए जाने के चलते मंदिर निर्माण का कार्य अटका हुआ है। जिसके चलते ग्रामवासियों एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज बसना क्षेत्र के करीब तीन सौ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पिथौरा पहुंचकर विश्राम गृह से रैली निकालकर जोशीला प्रदर्शन किया एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (राजस्व) पहुंचकर एसडीएम की अनुपस्थिति में एसडीओपी पिथौरा के हाथों ज्ञापन सौंपा गया तथा लगाए गए स्थगन को तत्काल हटाने की मांग की गई।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, बजरंग दल के जिला संयोजक महेंद्र साव, विहिप के जिला मंत्री संतराम भारद्वाज, नित्यानंद चौधरी, मयंक शर्मा, अविनाश कर, रामसागर पटेल, अमित अग्रवाल, दीपक सिंह परिहार, देवेंद्र बंजारा, मोहन सोनवानी, रवि प्रधान, मोहित प्रधान, भागीरथी प्रधान, अभिषेक चौहान, देवनारायण पटेल, जसबीर आजमानी, कृष्णकुमार शर्मा सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


