बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली कार्यवाही
बिहार विधानसभा में आज मुख्य विपक्षी राजद, कांग्रेस और भारत की भाकपा माले के सदस्यों ने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया

पटना। बिहार विधानसभा में आज मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा माले) के सदस्यों ने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया जिसके कारण सभा की कार्यवाही करीब 13 मिनट बाद ही भोजनावकाश के लिए स्थगित कर दी गयी ।
विधानसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने पर जहानाबाद से राजद के नवनिर्वाचित सदस्य कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को सबसे पहले सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी। इसके तुरंत बाद कांग्रेस के सदस्य भागलपुर के विधायक अजित शर्मा की ओर से दिये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर करने की मांग को लेकर शोरगुल करने लगे ।
कांग्रेस नेता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दंगा भड़काने के लिए उकसावे वाला बयान दिया है इसी संबंध में सदन में चर्चा के लिए अजित शर्मा ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है इसे मंजूर किया जाना चाहिए। इसके समर्थन में राजद के भाई वीरेन्द्र समेत अन्य सदस्य एक साथ अपनी बात कहने की कोशिश करने लगे। इसपर सभाध्यक्ष चौधरी ने प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह करते हुए कहा कि कार्यस्थगन प्रस्ताव के विषय को उठाने का अभी समय नहीं है । यह समय प्रश्नोत्तरकाल का है इसलिए इस विषय को बाद में उठायें।


