विपक्ष ने मीडिया पर रोक का किया विरोध, कार्यवाही स्थगित
जम्मू कश्मीर विधानसभा में कार्यवाही के दौरान मीडिया की मौजूदगी की मांग को लेकर आज पूरे विपक्ष ने हंगामा किया जिस कारण सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर विधानसभा में कार्यवाही के दौरान मीडिया की मौजूदगी की मांग को लेकर आज पूरे विपक्ष ने हंगामा किया जिस कारण सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन के लिए बुलाये गये चार दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो नेशनल कांफ्रेंस समेत पूरे विपक्ष ने अपने हाथों पर काली पट्टियां पहनकर विरोध जताया।
कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्यों ने भी मीडिया पर प्रतिबंध का विरोध जताया। नेकां सदस्य अब्दुल माजिद लारनू ने सदन के बाहर यूनीवार्ता से कहा ,“ मीडिया कहां है।
” विपक्षी सदस्यों ने चेतावनी दी कि सदन की कार्यवाही तब तक नहीं चलने दी जायेगी जब तक सभी पत्रकारों को सदन की कार्यवाही को कवर करने की अनुमति नहीं दे दी जाती। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष कवीन्द्र गुप्ता ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।


