मानसून सत्र शुरू होते ही लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
18 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक चलने वाले इस मानसून सत्र की शुरुआत आज हंगामें के साथ हुई

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। 18 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक चलने वाले इस मानसून सत्र की शुरुआत आज हंगामें के साथ हुई। इस सत्र में सरकार और विपक्षी दलों के बीच टकराव होने का जो अंदेशा था वह सही होता नजर आ रहा है।
लोकसभा में मॉब लिंचिंग और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर जोरदार हंगामा हो रहा है। विपक्ष ने मांग की कि प्रश्नकाल को स्थगित करके मुख्य मुद्दों पर चर्चा की जाए।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल शुरू करने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि इससे पहले मॉब लिंचिंग पर बहस के लिए तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा में नोटिस दिया। इसी मुद्दे पर राजद सांसद जेपी यादव ने लोकसभा में और माकपा सांसद डी राजा ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।
वहीं कांग्रेस भाजपा के खिलाफ अविश्वासप्रस्ताव लाने की पूरी तैयारी में है।


