विपक्ष 2024 के लिये कर रहा मेहनत : मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज दावा किया कि 2019 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ही केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाएगी और विपक्ष 2024 के लिए अपनी मेहनत कर रहा

सांपला। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज दावा किया कि 2019 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ही केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाएगी और विपक्ष 2024 के लिए अपनी मेहनत कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने रोहतक के सांपला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह यहां नौ अक्तूबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आये थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए आने वाले हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि श्री मोदी दीनबंधु छोटूराम की याद में बनाए गए संग्रहालय का निरीक्षण भी करेंगे और उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री सोनीपत के बरही में 163 एकड़ में बनने वाली रेल कोच फैक्ट्री का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि रेल कोच फैक्ट्री के लिए 163 एकड़ जमीन प्रदेश सरकार दे चुकी है और यह प्रदेश में रेलवे का पहला बेहतरीन प्रोजेक्ट होगा। उन्होंने कहा कि इस रेल कोच फैक्ट्री में नए कोच के साथ-साथ पुराने डिब्बों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा।


