कांग्रेस सहित विपक्षी दल कृषि बिल पर किसानों को बरगला रहे: शिवप्रताप शुक्ल
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने आज कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी दल के नेता कृषि बिल पर किसानों को बरगला रहे हैं

देवरिया। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने आज कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी दल के नेता कृषि बिल पर किसानों को बरगला रहे हैं ।
शिवप्रताप शुक्ल ने यहां पत्रकारों से कहा कि आजादी के बाद किसी प्रधानमंत्री ने देश के किसानों की चिंता की है तो वह नरेंद्र मोदी है। प्रधानमंत्री ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए किसानों के हित में बिल लाया है लेकिन कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल के नेता किसानों को बरगला रहे रहे हैं। किसान आंदोलन में किसान कहीं नहीं हैं। बल्कि सड़क पर केवल विपक्ष के नेता ही दिख रहें हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास केन्द्र सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है तो किसानों को ही मुद्दा बना रहे हैं। लेकिन किसान भी जानते है कि उनकी चिन्ता केवल पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे है। किसान आंदोलन को विरोधी दल बेवजह हवा देने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष का यह मंसूबा को सफल नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने तो साफ कह दिया है कि कृषि बिल में क्या कमी है किसान आएं और बताएं कि इस बिल में क्या सुधार होना चाहिए। उसपर भी विचार किया जाएगा। इस कृषि बिल से सबसे पहले बिचौलिए जो किसानों की फसल में मोटी रकम कमाते थे, उनका काम समाप्त हो गया है। किसान तक अब सरकार की सभी योजनाएं आसानी से पहुंचेगा। इसलिए विपक्ष बिल को मुद्दा बना रही है।


