लोकसभा में विपक्षी दलों का हंगामा, नहीं चला प्रश्नकाल
लोकसभा में विपक्षी दलों ने अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर आज लगातार सातवें दिन भी जमकर हंगामा किया

नयी दिल्ली। लोकसभा में विपक्षी दलों ने अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर आज लगातार सातवें दिन भी जमकर हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी।
Telugu Desam Party MPs protest in Parliament premises over demand of Special Status to #AndhraPradesh . pic.twitter.com/xst4NtEpSK
— ANI (@ANI) March 13, 2018
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु की तेलुगु देशम पार्टी तथा वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने, अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी जल विवाद प्रकरण, तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य राज्य में आरक्षण का कोटा बढ़ाने तथा कांग्रेस सदस्य बैंक घोटाले और नीरव मोदी, ललित मोदी विजय माल्या के फरार होने के मुद्दों को लेकर नारेबाजी करते हुए आसन के सामने आ गये। मुस्लिम लीग, राष्ट्रीय जनता दल आदि के सदस्य भी सदन के बीचोंबीच आ गये।
अध्यक्ष ने प्रश्नकाल आरंभ कर दिया। भाजपा के सदस्य भैरों प्रसाद मिश्रा के पूरक प्रश्न पर कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने जवाब देना आरंभ किया तभी शाेरशराबा बढ़ गया।
शाेरगुल के बीच अध्यक्ष ने करीब तीन मिनट बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।
बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्षी दलों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा में प्रश्नकाल लगातार सातवें दिन नहीं चल सका।


