विपक्ष पार्टियों को लगा एयर स्ट्राइक का सदमा: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धार में सभा को संबोधीत करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करके वायुसेना का मनोबल कम कर रहा है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धार में सभा को संबोधीत करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करके वायुसेना का मनोबल कम कर रहा है।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा की भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक का सदमा कुछ विपक्ष पार्टियों को लगा है। पक्ष के नेता उस दिन से इस तरह से चेहरा लटकाए हुए हैं जैसे न जाने कौन सा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो।
मोदी ने कहा, ''पहले 16 फरवरी को मुझे धार आना था, लेकिन पुलवामा में आतंकी हमले के कारण मेरा कार्यक्रम टल गया था। आज ऐसे समय पर आपके बीच आया हूं, जब उस हमले का हमारी वायुसेना ने आतंकियों के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया है।
भारत ने अब आतंकियों और आतंक के सरपरस्तों को डंके की चोट पर कह दिया है कि अब उनके सामने सुधरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। फिर भी नहीं सुधरेंगे तो क्या करेंगे, क्या होगा, ये भी बता दिया गया है।''
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वायु सेना की हालिया कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले देश के चुनिंदा लोगों पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 'महामिलावट' के ये लोग अब पाकिस्तान के 'पोस्टर ब्वॉय' बन गए हैं।
मोदी ने मध्यप्रदेश के धार जिला मुख्यालय पर आयोजित भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत महागठबंधन से जुड़े अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि वायुसेना की कार्रवाई पाकिस्तान में हुई, लेकिन इसका सदमा भारत के कुछ लोगों को लगा। महामिलावट वाले ये लोग अब अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अभियान में जुट गए। ये लोग अब पाकिस्तान से महामिलावट कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत के इन कुछ लोगों की गतिविधियों पर पाकिस्तान में तालियां बजती हैं। ये महामिलावटी लोग पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय बन गए हैं।


