विपक्षी दल फैला रहे हैं जनविरोधी नीति : शर्मा
केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा मंगलवार को कई गांवों में जनसंवाद कर लोगों की समस्याएं सुनीं

रबूपुरा। केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा मंगलवार को कई गांवों में जनसंवाद कर लोगों की समस्याएं सुनीं। कुछ समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया। कुछ समस्याओं का जल्द निवारण का आश्वासन देते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि विपक्षी पार्टियां जनविरोधी नीतियां फैला रही है।
मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा संसदीय क्षेत्र के रौनीजा, रूस्तमपुर, महमूदपुर जादों, म्याना, आकलपुर व भीकनपुर सहित कई गांवों में आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन दिवस पर उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि नेताओं का गठबंधन है जनता का नहीं। जनता आज भी भाजपा के साथ है तथा 2019 में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश में जितना विकास कार्य भाजपा सरकार में हुआ है। किसी और सरकार में नहीं हो सका।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेवर में हवाई अड्डा बनने व जेवर क्षेत्र में 40 नई कंपनियों लगाई जाएंगी जिनमें जेवर क्षेत्र के ही युवाओं को नौकरियां दी जाएगी। उन्होने बताया कि भाईपुर ब्रह्मान में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर का सौंदर्यींकरण कराने पर डेढ़ करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है।
इस मौके पर विधायक ठा. धीरेंद्र सिंह, धर्मेद्र मनीराम शर्मा, रूपलाल कौशिक, अरूण सिंह,नरेंद्र सिंह, तेजी सिंह, हुकमपाल सिंह, दीपक तौमर, हरीओम वर्मा आदि मौजूद रहे।


