बिहार विधानसभा में सृजन घोटाले को लेकर हंगामा
सृजन घोटाला मामले में नीतीश और सुशील मोदी के त्यागपत्र दिये जाने की मांग को लेकर आज भारी शोरगुल और नारेबाजी की जिसके कारण कार्यवाही को भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी गयी
पटना। बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सृजन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के त्यागपत्र दिये जाने की मांग को लेकर आज भारी शोरगुल और नारेबाजी की जिसके कारण कार्यवाही को भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने भागलपुर में हुए सृजन घोटाला मामले को उठाते हुए सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से अनुरोध किया कि उनकी पार्टी ने इस पर कार्यस्थगन की सूचना दी है जिसे स्वीकार कर चर्चा करायी जानी चाहिए ।
इस पर सभाध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नकाल का पहला प्रश्न ही सृजन मामले को लेकर है और इस पर सरकार का जवाब भी होगा। सिद्दीकी ने कहा कि सृजन घोटाला एक अति महत्वपूर्ण मामला है जिसकी चर्चा बिहार और देश के अन्य भागों में भी हो रही है ।
उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण मामले पर सदन में तुरंत चर्चा करायी जानी चाहिए । इसी दौरान राजद के सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गये ।
शोरगुल के बीच ही उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि प्रश्नकाल का प्रथम प्रश्न तो इस मामले को लेकर है हीं इसके अलावा इस पर एक ध्यानाकर्षण सूचना भी है जिसपर सरकार जवाब देगी ।


