राफेल विमान सौदे की जांच की मांग को लेकर सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्ष ने किया प्रदर्शन
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) प्रमुख तथा कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के नेताओं ने राफेल विमान सौदे की जांच की मांग को लेकर शुक्रवार को संसद भवन परिसर में

नयी दिल्ली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) प्रमुख तथा कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के नेताओं ने राफेल विमान सौदे की जांच की मांग को लेकर आज संसद भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया।
MPs protest at Parliament seeking a Joint Parliamentary Committee probe into PM Modi's Rafale deal. pic.twitter.com/FkRTYeGLVE
— Congress (@INCIndia) August 10, 2018
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी, राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई प्रमुख नेता संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने एकत्रित हुए और राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
UPA Chairperson Smt Sonia Gandhi and other Congress MPs protest against PM Modi's deal on the Rafale which he made without any approvals or clearances at the Parliament. pic.twitter.com/nwm8kOnxj3
— Congress (@INCIndia) August 10, 2018
सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के साथ ही समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, बहुजन समाज पार्टी की मायावाती, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की वंदना चौहान, आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा ने भी धरना दिया और कहा कि राफेल सौदे में बडी गड़बड़ी हुई है, इसलिए इसकी जांच जेपीसी से कराई जानी चाहिए।
विरोध प्रदर्शन कर रहे कई नेता हाथों में अपनी मांगों के समर्थन में नारे लिखी तख्तियां लिये हुए थे और सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे। कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से संसद तक जोर-शोर से उठा रही है। आजाद ने कहा कि राफेल सौदे को लेकर पूरा विपक्ष एक साथ है।


