विपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश आईएसबीटी के मुद्दे पर भूख हड़ताल करेंगीं
विपक्ष की नेता डा. इंदिरा हृदयेश ने राज्य में सत्तारुढ़ त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार पर विकास अवरुद्ध करने का आरोप लगाया

हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष की नेता डा. इंदिरा हृदयेश ने राज्य में सत्तारुढ़ त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार पर विकास अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि एक माह के भीतर अंतरराज्जीय बस अड्डे (आईएसबीटी) के लिए नयी जमीन चिन्हित कर नहीं बताई गई और आईएसबीटी के निर्माण की घोषणा नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल शुरु कर देंगीं।
डा. हृदयेश ने यहां नैनीताल रोड स्थित होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा रोके गए अंतरराज्जीय बस अड्डे से सम्बंधित विषय पर राज्य कैबिनेट की पांचवीं बैठक में चर्चा हुई और स्थान परिवर्तन कर अन्यत्र स्थापित करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि इस मसले पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत से बात करने पर दोनों ही इस मसले पर संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रहे हैं।
उन्होंने राज्य सरकार पर जनता से जुड़ी सुविधाओं को छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मसले पर जनांदोलन भी किया जाएगा क्योंकि अंतरराज्जीय बस अड़डा तेजी से विस्तारित होते हल्द्वानी शहर की तात्कालिक आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि आईएसबीटी के निर्माण के लिए अस्सी एकड़ भूमि की आवश्यकता है जोकि शहर में अन्यत्र कहीं नहीं है जबकि गौलापार क्षेत्र स्थित वर्तमान भूमि पर राजस्व,वन विभाग एवं राजस्व गांवों से अनापत्ति भी प्राप्त हो चुकी है तथा स्थल पर 2625 पेड़ों का कटान भी हो चुका है और ढ़ाई करोड़ रुपया नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया भी जा चुका है।
उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष होने के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी का प्रतिनिधि होने के नाते सरकार से व्यर्थ हो चुके इन पैसों का हिसाब मांगने का उनका दायित्व बनता है।
उन्होंने भष्टाचार पर जीरो टालरेंस के भाजपा की सरकार के बयान को भी चुनावी शिगूफा बताते हुए कहा कि राज्य में बनने वाली ‘आल वेदर रोड’ का निर्माण कार्य बिना टेन्डर कराए एक बड़े समूह को दे दिया गया है यह भष्टाचार नहीं तो और क्या है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में विकास अवरुद्ध हो जाता है और यह साबित भी हो रहा है लिहाजा मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि अंतरराज्जीय बस अड्डा कब और कहां बन रहा है।


