नीतीश की सृजन घोटाले में खुली पोल: लालू
राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सृजन घोटाले से एक बार फिर सीबीआई से जांच कराने की मांग की
रांची। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सृजन घोटाले से एक बार फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग करते हुये आज कहा कि आज तक कोई आरोप नहीं लगने का दंभ भरने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस घोटाले में पोल खुल गई है।
यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ कुमार उर्फ पलटूराम हमेशा यह दंभ भरते रहे कि उनपर आज तक न तो कोई आरोप लगा और न ही किसी मामले में नाम आया है लेकिन भागलपुर में हुये करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले में उनकी पोल खुल गई है। इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए।
” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को समझ में आ गया था कि के उनके कच्चे चिट्ठे का पता चल गया है इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शरण चले गये।
राजद अध्यक्ष ने कहा कि कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दोनों की भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा जीरो टॉलरेंस की बात करते रहे हैं लेकिन दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
इस मामले में मोदी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सृजन घोटाले की राशि से ही भाजपा सांसद निशिकांत दूबे का मॉल बन रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में कुमार को सृजन घोटाले का पता चल गया था फिर भी वह चुप बैठे रहे और भागलपुर में अपने पसंद के जिलाधिकारी का तबादला कराया ताकि मामले को दबाया जा सके।


