विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल किया
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
नयी दिल्ली। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अठारह विपक्षी दलों के उम्मीदवार गांधी ने राज्यसभा सचिवालय में निर्वाचन अधिकारी एवं राज्यसभा के महासचिव शमशेर के शरीफ के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरा।
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, जनता दल (यू) के शरद यादव, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल तथा तारिक अनवर, द्रमुक की कनिमोझी तथा कुछ अन्य नेता मौजूद थे।
गांधी का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू से होगा, जिन्होंने आज ही अपना नामांकन पत्र भरा है। नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन था। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव पांच अगस्त को होगा।


