विपक्ष ने केरल विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया
केरल में आज कांग्रेस नीत युनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने तीसरे दिन विधानसभा की कार्यवाहीे का बहिष्कार किया
तिरूवनंतपुरम। केरल में आज कांग्रेस नीत युनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने तीसरे दिन विधानसभा की कार्यवाहीे का बहिष्कार किया अौर राज्य बाल अधिकार संरक्षण अायोग के सदस्यों की नियुक्तियों के मामले में स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के बारे में की गई गंभीर टिप्पणियों के मद्देनजर उनके इस्तीफ की मांग की प्रश्न काल के शुरू होते ही समूचा विपक्ष अध्यक्ष के अासन के निकट आ गया अा गया और मंत्री तथा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विधानसभा की कार्यवाही को बाधित किया।
अध्यक्ष के बार बार उन्हें शांत रहने के बावजूद विपक्षी सदस्य नहीे माने आैर हाथों में तख्तियां लेकर स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
इसके बाद विपक्षी नेताअों ने मंत्री और सदन के कामकाज का बहिष्कार किया अौर सदन के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पांच विधायकों के साथ शामिल हो गए।
ये पांच विधायक पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। इनके नाम रोजी एम जॉन, वी पी सजींद्रन,ई कुन्नापिल्ली,एन शम्सुद्दीन और टीवी इब्राहिम शामिल हैं।


