विपक्ष कर रहा राष्ट्र हित को नुकसान : जेटली
अरूण जेटली ने विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद उनके बयानों से राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंच रहा है

नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद उनके बयानों से राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंच रहा है।
श्री जेटली ने कहा कि विपक्ष को विरोध करने और सवाल पूछने का हक है लेकिन इसमें संयम और सावधानी जरूरी है। श्री जेटली ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा की बालाकोट में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद विपक्षी दल बयान जारी कर रहे हैं। जिनसे भारतीय हितों को नुकसान पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा,“जब पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है और सशस्त्र सेनाओं के साथ खड़ा है तो विपक्षी पार्टियां ऐसे बयान जारी कर रही हैं जो आतंकवाद के खिलाफ भारतीय अभियान के विरूध पाकिस्तान के हाथों में हथियार बन रहे हैं।”
वित्त मंत्री ने कहा,“पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सबसे आपत्तिजनक और निराशा जनक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि दोनों देश आत्मविध्वंस के लिए पागल हैं। उन्होंने कहा कि डाक्टर सिंह के अनुसार आतंकवाद फैलाने वाले और इससे प्रभावित दोनों एक समान हैं।”


