Begin typing your search above and press return to search.
कोरोना से लड़ाई में ओप्पो की भागीदारी
मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी इंडिया ओप्पो इंडिया ने कोरोना महामारी से लड़ाई में योगदान करते हुए करीब 6 करोड़ रुपए के उपकरण आदि की आपूर्ति की है

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी इंडिया ओप्पो इंडिया ने कोरोना महामारी से लड़ाई में योगदान करते हुए करीब 6 करोड़ रुपए के उपकरण आदि की आपूर्ति की है।
कंपनी ने आज यहां बताया कि कोरोना से लड़ाई के लिए 1000 ऑक्सीजेनरेटर और 500 ब्रैथिंग मशीनें उत्तर प्रदेश सरकार एवं रेड क्रॉस सोसाइटी को दी गई है जिनकी कुल लागत 4. 3 करोड़ रुपए है।। इसके साथ ही फ्रंटलाइन वारियर्स के लिए 5000 ओप्पो बैंड स्टाइल भी दिए गए हैं
कंस्की लागत करीब 1.5 करोड़ रुपए है।
कंपनी के उपाध्यक्ष एवं शोध एवं विकास प्रमुख तस्लीम आरिफ ने बताया कि इस पहल के तहत हैदराबाद में फ्रंटलाइन वॉरियर्स की मदद के लिए 300 ओप्पो बैंड स्टाइल दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में उनकी कंपनी भारत के साथ खड़ा है और इससे उबरने में वह अपना योगदान को जारी रखेगी।
Next Story


