अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता में छात्रों को प्रतिभा दिखाने का मिला अवसर
कौशल्या वर्ल्ड स्कूल विज्ञान एवं तकनीकी के विकास में भागीदारी के उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यालय में अंतरविद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल विज्ञान एवं तकनीकी के विकास में भागीदारी के उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यालय में अंतरविद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें नोएडा व ग्रेटर नोएडा के लगभग बीस विद्यालयों के प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के दो चरण थे, प्रथम चरण में एनीटून कार्यक्रम के अंतर्गत जूनियर के वर्ग के छात्रों लिए अनेक प्रतियोगिताएं थी, जिनमें शो एण्ड टैल, फैंसी ड्रेस, कलरिंग,कैरेक्टर एनेक्मेंट, बुक रीव्यू, कथा वाचन आदि प्रतियोगिताएं प्रमुख थी। द्वितीय चरण में विज्ञान तकनीकी पर आधारित साइलिट कार्यक्रम के अंतर्गत सीनियर वर्ग के छात्रों के लिए अनेक प्रतियोगिताएं थी, जिनमें वैज्ञानिकों की भूमिका अदायगी, वाद-विवाद, साइंस टून स्ट्रिप, 20 मिनट साइंस साईफिक्शन राइटिंग तथा साइंस क्विज आदि प्रतियोगिताएं प्रमुख थी।
कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की चेयरपर्सन कुशल सिंह तथा विद्यालय की डायरेक्टर मुक्ता मिश्रा ने विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए तथा उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार भविष्य में भी अपनी योग्यता का प्रदर्शन करें। विद्यालय की चेयरपर्सन कुशलसिंह ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रसन्नता जताई तथा उन्हें भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की डायरेक्टर मुक्ता मिश्रा ने प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के ये वैज्ञानिक कल भारत की तकदीर बदल देंगें। विज्ञान के प्रति इनकी रूचि तथा लेखन एवं वाचन में इनकी प्रतिभा सराहनीय है। उन्होंने छात्रों से उ मीद जताई कि भविष्य में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करें तथा अपनी प्रतिभा को निखारें।


