हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
राहुल गांधी और अडानी के मसले पर संसद के अंदर और बाहर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है

नई दिल्ली, राहुल गांधी और अडानी के मसले पर संसद के अंदर और बाहर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी इसे लेकर लोक सभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला और इस हंगामे की वजह से लोक सभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। बुधवार को 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सांसदों ने लंदन में दिए गए बयान के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी सांसदों ने भी तख्तियां लहराते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोक सभा में खड़े होकर एक बार फिर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भारत की संसद का अपमान किया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। हंगामा कर रहे और तख्तियां लहराने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए गोयल ने आगे कहा कि अगर इन सांसदों को यह अपमान नहीं लगता है और ये सदन के अंदर ऐसा व्यवहार करते हैं तो इनको सदन से सस्पेंड कर देना चाहिए।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी तख्तियां लहराने वाले सांसदों को कड़ी चेतावनी देते हुए उन सबसे बार-बार अपनी-अपनी सीट पर जाने और सदन चलने देने की अपील करते रहे। लेकिन हंगामा लगातार जारी रहने पर बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।


