ऑपरेशन समाप्त, मारे गए दोनों आतंकवादी
श्रीनगर के करन नगर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के हाथ 31 घंटे बाद बड़ी कामयाबी लगी है। सेना ने छिपे दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है

जम्मू। श्रीनगर के करन नगर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के हाथ 31 घंटे बाद बड़ी कामयाबी लगी है। सेना ने छिपे दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल सेना का तलाशी अभियान जारी है। हालाकि सेना ने गोलीबारी रोक दी है। जम्मू में सीआरपीएफ सेना के शिविर पर संदिग्ध आतंकवादी हमले को विफल किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने आज जम्मू में एक वृहद तलाशी अभियान शुरू किया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) बटालियन मुख्यालय के समीप मकान में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी छिपे हुए थे।
सुरक्षा बलों ने आज सुबह फिर से उनके खिलाफ अभियान शुरू किया था। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ शिविर पर सोमवार सुबह आतंकवादियों के एक फिदायीन हमले को सतर्क संतरी ने विफल कर दिया और इसके बाद हुई मुठभेड में एक सीआरपीएफ जवान मुजाहिद खान शहीद हो गया तथा एक पुलिस का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। आतंकी नाकाम होने के बाद पास की बिल्डिंग में घुस गए थे। आधिकारिक सूत्रों ने आज सुबह बताया कि सूरज की पहली किरण के साथ के साथ ही सुरक्षाबलों ने मकान में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया।
हालांकि आतंकवादियों ने फिर से सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है ताकि आतंकवादियों के भागने के प्रयासों को नाकाम किया जा सके। रात में ठहर-ठहर कर गोली चलने की आवाजें सुनी गईं। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि गोलीबारी सुबह सवा छह बजे शुरू हुई। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से तेज विस्फोट की आवाज भी सुनी गई।
सुंजवान हमले में शहीद जवानों की संख्या 6 हुई
उधर जम्मू के सुंजवान सैन्य स्टेशन पर शनिवार सुबह हुए फिदायीन हमले में एक और जवान का शव बरामद होने के बाद शहीद सैनिकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। उस हमले में एक नागरिक की मौत हो गई थी साथ ही चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था। इस आतंकवादी हमले में 10 लोग घायल भी हुए थे। रक्षा प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एक और जवान का शव बरामद किया गया।


