सरेराह गोलियां बरसाकर दो युवकों की हुई हत्या, घोषित अपराधी था मृतक
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बुधवार देर रात गैंगवार में दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बुधवार देर रात गैंगवार में दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान जाफराबाद निवासी इमरान उर्फ छोटू (25) व न्यू सीलमपुर निवासी मोहम्मद कमर के रूप में की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात जाफराबाद की गली नंबर 48 में अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। दोनों युवकों को सिर में गोली लगी है, लेकिन गोलियों की संख्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगी।
वारदात में मृतकों के साथ मौजूद एक अन्य युवक भी घायल हुआ है, जिसके बाद जाफराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टïया मामला आपसी रंजिश का लगता है, लेकिन गैंगवार की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती रात करीब पौने ग्यारह बजे पुलिस को सूचना मिली थी, जिसमें अज्ञात हमलावरों द्वारा दो युवकों को गोली मारने की बात की गई थी। सूचना पाते ही जाफराबाद, सीलमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गई, तो वहीं दोहरे हत्याकांड की बात से अधिकारी भी मौका-ए-वारदात पर आ धमके और छानबीन शुरू कर दी।
छानबीन में पता लगा कि दोनों मृतक युवक मोटरसाईकिल से गुजर रहे थे, जिस दौरान उन्हें गोली मारी गई। एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौका-ए-वारदात से पुलिस की टीम ने एक कट्टा भी बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद कमर जाफराबाद इलाके में ही अपने परिजनों से किराए के कमरे पर रहता था, जहां सिर्फ सोने के लिए जाया करता था।
बीती रात भी वह अपने इमरान के साथ घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचा था, जिस दौरान घात लगाए बैठे हमलवारों ने घटना को अंजाम दे दिया। घटना के समय इलाके में एक रैली चल रही थी, जहां गोली चलने से भगदड़ मच गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक कमर ब्याज पर पैसे देने का काम करता था। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि मामला आपसी रंजिश का है, जिसकी पुष्टिके लिए पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
फायरिंग में मारे गए दोनों युवक इलाके के घोषित अपराधी थे, ऐसे में पुलिस दूसरे दृष्टिकोणों पर भी जांच कर रहे हैं।
मृतक इमरान के पिता मोहम्मद अय्यूब ने बताया कि इमरान उनके साथ ही शीशे का काम करता था और रात में खाना खाकर वह टहलने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ ही समय बाद उसकी मौत की खबर आई।


