Top
Begin typing your search above and press return to search.

हाईस्कूल भवन के लिये भूमिपूजन तथा सामुदायिक एवं सांस्कृतिक भवन का उदघाटन

रामसागर पारा वार्ड में हाईस्कूल भवन के लिये भूमिपूजन तथा सामुदायिक भवन एवं सांस्कृतिक भवन का उदघाटन

हाईस्कूल भवन के लिये भूमिपूजन तथा सामुदायिक एवं सांस्कृतिक भवन का उदघाटन
X

भाटापारा। रामसागर पारा वार्ड में हाईस्कूल भवन के लिये भूमिपूजन तथा सामुदायिक भवन एवं सांस्कृतिक भवन के उदघाटन अवसर पर आयोजित बडी तादात में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए खनिज विकास निगम व क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि आज से तीन वर्ष पूर्व नगरपालिका चुनाव के समय मैने आपसे पालिका चुनाव में वार्ड के विकास के लिये भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में जिताने की अपील की थी और आप सभी ने मेरी बात को सम्मान करते हुए रामसागर पारा के इतिहास में पहली बार भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतो से चुनकर भेजा और मेरा भी इन 3 वर्षो में प्रयास रहा कि रामसागरपारा में उसके बाजू वाले वार्ड मुंशी ईस्माईल वार्ड की तरह ही विकास में कोई कसर न छोडू और यही कारण है कि आज रामसागर पारा में इन तीन वर्षो में 4 करोड से ज्यादा का काम हुए जो अनेक वर्षो में नही हो पाये थे ।

रामसागर पारा तथा मुंशी ईस्माईल वार्ड में पहले पेयजल का काफी संकट था नगरपालिका के टेंकर इन्ही वार्डो में फेरी लगाया करते थे, हमने यहां विशाल टंकी बनवा दी है जिसमें कि नदी एवं बोर से सीधे पानी भरता ळै यहां की गलियां कीचड से लथ पथ रहती थी अब बीते दिनों की बात हो हो गयी ।

यहां हमने आप सब की एवं आपके पार्षद व्यासयदु पुरूषोत्तम यदु की मांग पर आठवी से दसवीं और अब बारहवी तक की पढाई शुरू हो सकेगी यहां के बच्चो को अब दसवी के बाद ग्यारहवी के लिये बाहर भटकना नहीं पडेगा और लगभग 1 करोड की लागत से ऐतिहासिक भवन भी बनेगा जिसका हमने आज भूमिपूजन भी किया है ।

पार्षद व्यासयदु की मांग पर विधायक शर्मा ने वार्ड में गार्डन बनाने की घोषणा की ,पार्षद व्यासयदु ने कहा कि मैने अपने जीवनकाल में कभी ऐसे व्यक्ति को नही देखा जिसके मन में विकास की ललक हो उनका सपना था कि रामसागर पारा में भी कमल खिले वार्ड वासियों ने आजादी के बाद पहली बार भाजपा प्रत्याषी को मेरे रूप में भेजा और हमारे विधायक श्री शर्मा ने वह सब कुछ दिया जो मैने वार्डवासियों के लिये मांगा ।

इन तीन वर्षो में एक वार्ड में 4 करोड रूप्ये के काम होना मेरे लिये बडे सौभाग्य की बात है मै विधायक शर्मा को भी आष्वस्त करना चाहूंगा कि जिस तरह से आपने दोनो हाथो से दिल खोलकर वार्ड के विकास के लिये राषि उपलब करवायी है मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि इस वार्ड में जिस तरह से कमल खिलने की शुरूआत हुई है वह हमेषा और प्रचंड रूप में खिले ।

जनसभा को वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेष यदु, कैलाष यदु, सुखदेव यदु, षिक्षक भागवत देवदास ,ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री राकेष तिवारी ,जिला मिडिया प्रभारी एल्डरमेन मनेन्दरसिंह सोनी उपाध्यक्ष सुनील यदु ,पार्षद मोन्टू ध्रुव, अनिल दिवाकर, घनष्याम आर्य ,राधेष्याम आर्य, धनीयदु, संजयषुक्ला, नीरासाहू, आयषाखान, दुकलहीन ध्रुव, मालती त्रिपाठी, सातोबाई धनेषयदु, रामकुमार यदु, दिनेषवर्मा, मन्नूयदु, बिहारी यदु, आदि उपस्थित थे।

अषोक यदु, पुनीत यदु, सतोष यादव दादूराम सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे ।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it