खुला पड़ा सीवर दे रहा दुर्घटना को दावत
विजयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाके में पिछले दो दिनों से नगर निगम द्वारा सीवर का मेन होल खुला छोड़ा दिया गया है

गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाके में पिछले दो दिनों से नगर निगम द्वारा सीवर का मेन होल खुला छोड़ा दिया गया है जोकि विजय नगर थाने के बगल में है जिसपर नगर निगम के किसी भी कर्मचारी की नज़र नही गयी है जिससे कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन इस पर न तो किसी पुलिस कर्मी ने ध्यान दिया और न ही नगर निगम ने इसमें दोनों विभाग की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है।
आपको बता दे कि इसकी गहराई करीब 180 फुट है और इस रास्ते से छोटे-छोटे बच्चों व लोगो का लागातार आवागमन होता रहता है। खुले हुए इस सीवर की वजह से बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।
अगर कोई हादसा होता भी है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा निगम या पुलिस प्रशासन ? चूंकि यह मामला तो निगम का है लेकिन बड़ी बात ये है कि पुलिस थाने के सामने ही सीवर का मेनहोल खुला है। अब देखना ये है निगम या पुलिस प्रशासन द्वारा इस सीवर का मेन होल कब बंद किया जाता है।


