जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद खुले स्कूल
जिला अधिकारी के आदेश के बाद भी शहर के अधिकांश स्कूलों में नर्सरी से आठवीं क्लास तक के स्कूल खुले रहे

नोएडा। जिला अधिकारी के आदेश के बाद भी शहर के अधिकांश स्कूलों में नर्सरी से आठवीं क्लास तक के स्कूल खुले रहे। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि उन्हें अभी तक आदेश की कांपी नहीं मिली है।
लिहाजा स्कूलों को बंद नहीं किया गया। बताते चले नए साल की शुरुआत के साथ ही शहर में घने कोहरे के साथ तेज ठंड ने दस्तक दी है। इसका असर आगामी एक सप्ताह तक जारी रहेगा।
ऐसे में शीत लहर व तेज ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने चार जनवरी तक नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद कर दिए थे। लेकिन आदेश की कांपी नहीं मिलने पर कई स्कूल खुले रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया ऐसे सभी स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उधर, मंगलवार को भी दिन भर तेज ठंड रही।
सुबह घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रही। ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन दिनों तक तापमान में स्थिरता रहेंगी। ऐसे में लोगों को तेज ठंड का सामना करना पड़ेगा।


