अग्निशमन सेवाओं की खुली पोल
छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में विगत दो दिनों से हुई आगजनी के घटना से पुरी राजधानी में आपातकालीन अग्निशमन सेवाओं की खुली पोल

रायपुर। छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में विगत दो दिनों से हुई आगजनी के घटना से पुरी राजधानी में आपातकालीन अग्निशमन सेवाओं की खुली पोल। रायपुर राजधानी में दो दिनों में दो बड़े हादसे अग्नि दुर्घटना से हुई है इसमें स्टेशन परिसर में व दूसरा रनि भवन के पीछे बाबूलाल गली तुलसी लॉज में हुई घटना से राजधानी की अग्निशमन आपातकालीन सेवाओं की नाकामी सामने आई है।
स्टेशन परिसर में स्टेशन प्रबंधक द्वारा आए से बढ़कर दूसरी कोई भी चीज मायने नहीं रखती है महज घटनाओं के बाद जांच और खानापूर्ति की जाती है सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार कई सौ दुपहिया वाहन चंद मिनटों में जलकर खाक हो गये जो कि उन नौकरीपेशा व राजधानी में अपने काम के प्रति आने वाले उन गरीब लोगहों के जिन्दगी के् एक अहम जरूरत थी जिस हालत में वाहनों को वहां रखा जाता है ऐसी घटना हो कोई बहुत बड़ी बात नहीं है और पहले ही इसी प्रकार की घटनाएं हो चुकी है। इसी कड़ी में तुलसी लॉज में लगी आग बड़ी दुर्भाग्यजनक है परंतु य एक सबक के रूप में भी लिया जा सकता हैौ।
राजधानी की आपातकालीन सेवाएं कितनी जुरूस्त है यह एक दुर्घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है। अग्निशमन आपातकालीन सेवाओं के लिये करोड़ों रुपये का टेंडर हुआ जिसमें आपातकालीन सेवाओं के लिये यंत्र खरीदे गये परंतु ऐसी घटनाओं के समय में यंत्र कहा है और इनका उपयोग करके आग को नियंत्रण क्यों नहीं किया जा सकता यह अपने आप में सोचने का विषय है। शासन-प्रशासन द्वारा टेंडर की प्रक्रिया महज दिखावे के लिये किया जाता है।


