सिम्स में वृद्धों के लिए खुलेगी अलग ओपीडी
सिम्स में आने वाले वृद्ध मरीजों के लिए जल्द ही अलग से ओपीडी खुलेगी
बिलासपुर। सिम्स में आने वाले वृद्ध मरीजों के लिए जल्द ही अलग से ओपीडी खुलेगी। सिम्स के रेडियोलाजी विभाग के पास बुजुर्गों के लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था रखी जाएगी। सिम्स प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
सिम्स में जल्द ही सीनियर सिटीजन ओपीडी खुलेगी। इसके लिए प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है। सिम्स में बड़ी संख्या में बुजुर्ग मरीज आते हैं। जिन्हें उपचार के लिए ओपीडी के बाहर कतार में खड़ा होना पड़ता है इसके अलावा सीढ़ी चढ़ने समेत अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सिम्स प्रबंधन ने बुजुर्गों को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सीनियर सिटीजन ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेडियोलाजी विभाग के पास जगह का चयन किया गया है। जहां पर रोजाना विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे।
ज्ञात हो कि सिम्स अस्पताल में प्रतिदिन 1200 से 1500 मरीज आते हैं। वहीं सिम्स में हर दिन ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या 450 से पांच सौ के लगभग है। सिम्स में ओपीडी समय सुबह 10 बजे से 1 बजे तक का होता है। ओपीडी में जांच व अन्य बीमारियों के लिए आने वाले मरीजों की संख्या अधिक होती है। जिससे वृद्धजनों को भीड़ में भारी परेशानियां होती है। साथ ही उनकी बारी आते तक ओपीडी का समय खत्म हो जाता है। ऐसे में वृद्धजनों की जांच भी नहीं हो पाती है और उन्हें दूसरे दिन फिर आना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए सिम्स प्रबंधन ने अलग से बुजुर्गो के लिए ओपीडी खोलने का निर्णय लिया है।


