आम लोगों के लिए खुली बहुमंजिला पार्किंग
शहर की पहली बहुमंजिला कार पार्किंग को गुरुवार को लोगों के लिए खोल दिया गया

नोएडा। शहर की पहली बहुमंजिला कार पार्किंग को गुरुवार को लोगों के लिए खोल दिया गया। इस पार्किंग में एक समय में तीन हजार कारों को खड़ा किया जा सकता है। यह शहर की पहली ऐसी बहुमंजिला कार पार्किंग है, जिसका करीब ढाई एकड़ क्षेत्र ग्रीन एरिया के रूप में विकसित किया गया है।
गुरुवार को पहले दिन पार्किंग में दोपहर तक 26 वाहन को लोगों ने खड़ा किया। इसकी औपचारिक शुरुआत एक फरवरी से की जाएगी। दरअसल, अभी यहा खड़ी किए गए वाहनों से सरफेस पार्किंग के बराबर पैसा लिया जा रहा है। 31 जनवरी के बाद दरों रिव्यू की जाएंगी। जिसके बाद यहा औपचारिक शुरुआत की जाएगी।
सेक्टर-18 में लगने वाले जाम, सड़क पर वाहनों के खड़े होने के कारण होने वाली परेशानी को दूर करने व पार्किंग व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा तीन हजार कारों की क्षमता की बहुमंजिला कार पार्किंग का निर्माण किया गया है।
इस परियोजना का लोकार्पण बुधवार को किया गया था। गुरुवार को इसे वाहनों को खड़े करने के लिए खोल दिया गया। इस परियोजना को पूरा करने में 243.32 करोड़ खर्च किए गए हैं।
पार्किंग में दो बेसमेन्ट सहित कुल आठ तल हैं। इस पार्किंग के चालू होने के बाद सेक्टर-18 में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी। पार्किंग में वाहनों को खड़े करने के लिए 20 रुपये का शुल्क देना होगा। 31 जनवरी से शुल्क में बदलाव किया जाएगा।


