उद्घाटन से पहले खुली बहुमंजिला पार्किंग
करोड़ों की लागत तैयार सेक्टर-18 की बहुमंजिला पार्किंग को एक दिन के लिए रविवार को खोला गया

नोएडा। करोड़ों की लागत तैयार सेक्टर-18 की बहुमंजिला पार्किंग को एक दिन के लिए रविवार को खोला गया। इसकी वजह सेक्टर-18 में भारी भीड़ पहुंचा है। सेक्टर में प्रवेश के दो मार्ग खोले गए। वहीं, एक लेन से आना जाना किया जा रहा है। बाकी दूसरी लेन का प्रयोग पार्किंग के लिए किया जा रहा है।
ऐसे में वाहनों की संख्या को देखते हुए औपाचारिक उद्घाटन से पहले ही बहुंमजिला पार्किंग के वाहन चालकों के लिए खोल दिया गया। जिसके लिए उन्हें पर्ची के हिसाब से भुगतान भी करना पड़ा। हालांकि पार्किंग की औपचारिक उद्घाटन 15 जनवरी को किया जाएगा। नए साल की पूर्व संध्या पर सेक्टर-18 में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। दिन में भी भीड़ इतनी ज्यादा थी यहा वाहनों को खड़ा करने के लिए स्थान नहीं मिल रहा था।
ऐसे में सेक्टर में बनी बहुमंजिला पार्किंग को औपचारिक उद्घाटन से पहले ही खोल दिया गया। पार्किंग का बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर व प्रथम फ्लोर पार्किंग के लिए खोला गया। जहां दो पहिया व कार चालकों ने अपने वाहन पार्क किए। इनसे शुल्क भी लिया गया। हालांकि नए साल पर इसे बंद कर दिया जाएगा। इसका औपचारिक उद्घाटन 15 जनवरी को किया जाएगा। बताते चले कि पार्किंग खुलने के बाद यहा वाहन चालकों को काफी राहत मिली।
डायर्जन के चलते शहर में लगी भीषण जाम
शाम चार बजे ही सेक्टर-18 डायवर्जन चालू कर दिया गया। ऐसे में डीएससी रोड के अलावा एमपी-2 पर वाहन चालकों की लंबी कतार लग गई। लोगों न सड़क किनारों पर ही वाहन खड़े कर दिए। हालांकि कई वाहनों की टोचिंग भी की गई। दिन के समय डीएससी रोड पर पूरी तरह से रूक सी गई। यहा घंटों यही स्थिति रही। वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए।
इसके अलावा एमपी-2, 3 में भारी जाम रहा। हरौला उद्योग मार्ग के अलावा नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाला नोएडा प्रवेश द्वारा पर भी यातायात काफी धीमे रहा। देर शाम को यही स्थिति रही। यातायात विभाग को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी। हालांकि रात आठ बजे के बाद थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली। इसके बाद 10 बजे के बाद ही लोगों को राहत मिली।


