केरल में फिर खुले मयखाने
केरल में एलडीएफ सरकार की नई शराब नीति के प्रभावी होने से राज्य के तीन सितारा और बड़े होटलाें में 77 से अधिक शराब के आउटलेट तीन वर्ष के अंतराल के बाद आज पुन: खुल गये

तिरुवनंतपुरम। केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की नई शराब नीति के प्रभावी होने से राज्य के तीन सितारा और बड़े होटलाें में 77 से अधिक शराब के आउटलेट तीन वर्ष के अंतराल के बाद आज पुन: खुल गये, जिससे मदिरा प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
पूर्वाह्न 11 बजे विभिन्न स्थानों पर शराब दुकानों के पट खुलने के साथ मदिरा के शौकीन लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अति उत्साहित शराबियों ने तो कई स्थानों पर पटाखे भी फोड़े।
राज्य सरकार की नयी शराब नीति के मुताबिक शराब के बार पूर्वाह्न 11.00 बजे से रात 23.00 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि पर्यटन जोन में इनके खुलने का समय सुबह 10.00 से रात 23.00 बजे निर्धारित किया गया है।
इसके अलावा शराब के सेवन के लिए व्यक्ति की आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष की गई है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में तत्कालीन कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार ने राज्य में शराब के उपयोग में कमी लाने के मकसद से एक नीति के तहत पांच सितारा वर्ग से नीचे के होटलों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था।
इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नयी शराब नीति के विरोध में यहां प्रदर्शन किया।
कोल्लम जिला कांग्रेस अध्यक्ष विन्दु कृष्णा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बार के सामने धरना दिया और सांभरम(छाछ) का वितरण किया।


