आम बगीचा व शिव वाटिका में ओपन जिम
नगर निगम रायपुर के जोन 5 लोककर्म विभाग द्वारा जोन के पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 66 के सुन्दरनगर स्थित आम बगीचा
रायपुर। नगर निगम रायपुर के जोन 5 लोककर्म विभाग द्वारा जोन के पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 66 के सुन्दरनगर स्थित आम बगीचा एवं शिव वाटिका में जनहित में जनसुविधा हेतु स्वस्थ परिवेश देने ओपन जिम की स्थापना करने एवं वहां आस पास जमीन क्षेत्र को पक्का कर टाइल्स लगाने का कार्य निरंतर तेज गति से प्रगति पर है।
वार्ड पार्षद मृत्युजंय दुबे ने आम बगीचा व शिव वाटिका पहुंचकर लोकहितार्थ निगम द्वारा स्थापित किये जा रहे ओपन जिम कार्य की प्रगति देखी। पार्षद ने निगम के अनुबंधित ठेकेदार को ओपन जिम का कार्य उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया कि गार्डन में टाइल्स इस प्रकार लगवाये जायें ताकि टाइल्स लगने के बाद वहां पानी रूकने न पाये।
पार्षद श्री दुबे ने नागरिको से अनुरोध किया कि नागरिक आम बगीचा व शिव वाटिका में ओपन जिम स्थापना कार्य पूर्ण होते तक वहां लगायी जा रही मशीनो का उपयोग कदापि न करें एवं बगीचे में उस स्थल पर कार्य होते तक न जायें ताकि कार्य को गुणवत्ता युक्त तरीके से करवाना जनहित में सुनिश्चित किया जा सके।
वार्ड पार्षद श्री दुबे ने सुन्दरनगर वार्ड क्षेत्र में ओम सोसायटी, भीमनगर, अमरपुरी में नगर निगम जोन 5 जलविभाग द्वारा नागरिको को नदी का मीठा जल उपलब्ध करवाने बिछायी जा रही नई पाईप लाईन के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं संबंधित अनुबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त तरीके से पाईप लाईन बिछाने के कार्य को अगले एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता बनाकर पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देश दिये।


