खुला नाला, जर्जर मार्ग, सडक़ पर बिजली के खंभों से यातायात जाम, बढ़ रहीं दुर्घटनाएं
। राजधानी रायपुर के रिंग रोड पर हाल ही में नया बस स्टैंड स्थानांतरित होने से फ्लाई ओवर के नीचे भाठागांव चौक पर यातायात की स्थिति बदतर हो गई है

रायपुर। राजधानी रायपुर के रिंग रोड पर हाल ही में नया बस स्टैंड स्थानांतरित होने से फ्लाई ओवर के नीचे भाठागांव चौक पर यातायात की स्थिति बदतर हो गई है। धमतरी रोड और दुर्ग की ओर से आने वाली बसें फ्लाई ओवर के नीचे रुकती हैं। इससे मुसीबत और बढ़ जाती है।
यात्रियों को भाठागांव चौक पर ही बस में बिठाया और उतारा जाता हैए जिससे जाम लग रहा है। सडक़ पर ही बसों और अन्य वाहनों के खड़े होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।
भाठागांव चौक से एक ओर बस स्टैंड और दूसरी ओर काठाडीह मार्ग पर लोगों को यातायात जाम के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बसों के अलावा यातायात जाम का मुख्य कारण काठाडीह मार्ग पर खुला नालाए जर्जर मार्गए सडक़ पर गलत तरीके से गाड़े गए बिजली के खंभे हैं।
साथ ही स्ट्रीट लाइट न जलने से वाहन चालकों और इलाकेवासियों को भी परेशान होना पड़ रहा है।
भाठागांव चौक से काठाडीह मार्ग जर्जर
नया बस स्टैंड की ओर मुडऩे वाले भाठागांव चौक से लेकर काठाडीह मार्ग पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय तक और भाठागांव चौक से चंगोराभाठाए महादेवघाट ओवरब्रिज होते हुए रायपुरा, अमलेश्वर तक के मुख्य मार्ग का ने निरीक्षण किया। टीम का मार्गदर्शन भाठागांव व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिनेश अठवानी ने किया। टीम के साथ वे चले और देखा कि मुख्य मार्ग पर जगह.जगह गड्ढे हैंए जिनके कारण वाहन चलाने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
मुख्य मार्ग पर नाला होने से यातायात जाम होता है। अभी नालियां बन रही है जिसका पूरा मलबा सडक़ पर बिखरा पड़ा है। इस इलाके से पत्रकारिता विश्वविद्यालय तक जाना दूभर हो गया है। इलाके के लोगों ने बताया कि सडक़ पर बिजली के अनेक खंभे हैं जिन्हें दूर स्थानांतरित करने से सडक़ चौड़ी हो सकती है और यातायात से राहत मिल सकती है।
पांच किलोमीटर तक सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे
भाठागांव चौक से आगे बढऩे पर शीतला चौक पर एक मार्ग महादेवघाट की ओर जा रहा है और दूसरा काठाडीह की ओर। काठाडीह मार्ग पर लगभग पांच किलोमीटर तक सडक़ पर जगह.जगह गड्ढे होने से वाहन हिचकोले खाते हुए निकलते हैं। सडक़ पर धूल उडऩे लगती है। एक महिला दुकानदार ने बताया कि धूल के कारण श्वांस दमा जैसी बीमारी भी बढऩे लगी है।
शराब भठ्ठी के सामने वाहनों का मजमा
इसी मार्ग पर शराब भठ्ठी होने से बीच सडक़ पर लोग वाहन खड़ा करके शराब दुकान जाते हैं। सडक़ों पर वाहन खड़े होने से दोनों ओर से आने वाले वाहन चालकों को परेशानी से जूझना पड़ता है।
चौक पर नहीं दिखता यातायात सिग्नल
भाठागांव चौक पर यातायात को संचालित करने के लिए सिग्नल लगा है। सिग्नल ऐसी जगह पर लगा है कि भाठागांव की ओर से आने वाले वाहन चालकों को सिग्नल दिखाई नहीं देता। सिग्नल दिखाई नहीं देने से दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन होने लगता है जिससे जाम की नौबत आ रही है।
रिंग रोड पर होटलों की पार्किंग
रिंग रोड पर सर्विस लाइन के किनारे अनेक होटलए अस्पताल होने से सडक़ पर ही वाहन की पार्किंग की जा रही है। थोड़ी.थोड़ी दूर पर ही होटलए रेस्टारेंट के सामने सडक़ पर पार्किंग होने से यातायात जाम हो रहा है।
रायपुरा चौक से अमलेश्वर तक सडक़ पर पार्किंग
भाठागांव चौक से महादेवघाट की ओर रवाना हुई। रिंगरोड पर सर्विस लाइन की हालत बदतर दिखाई दी। रिंग रोड पर तेज वाहनों से बचने के लिए छोटे वाहन सर्विस लाइन का उपयोग करते है लेकिन सर्विस लाइन पर गड्ढे होने से छोटे वाहनों को भी परेशानी हो रही थी। साथ ही सर्विस लाइन पर नियमों का उल्लंघन करते हुए दोनों ओर से वाहनों के आने से दुर्घटना की संभावना बढ़ रही है।
ओवरब्रिज के नीचे रायपुरा चौक से लेकर महादेवघाट खारुन नदी पुल तक सडक़ पर ही वाहनों की पार्किंग होने और सडक़ पर कब्जा करके दुकानें खोल दिए जाने से भी यातायात जाम हो रहा है।
यातायात की व्यवस्था तभी दुरुस्त हो सकती हैए जब नाला को अंडरग्राउंड किया जाएगा। उसे कवर करके उस पर वाहनों की पार्किंग की जाए। साथ ही अनेक खंभे जो बीच सडक़ पर हैंए उन्हें किनारे किया जाए। स्ट्रीट लाइट को भी व्यवस्थित किया जाए ताकि अंधेरा न रहे और रात्रि में वाहन चालकों और राहगीरों को भी दिखाई दे। स्थानीय व्यापारियों ने नगर निगम जोन छह में आवेदन देकर कई बार नाला बनाने की मांग की। जब तक नाला नहीं बन जाताए यातायात व्यवस्थित नहीं हो सकता।
- दिनेश अठवानी भाठागांव व्यापारी संघ
सडक़ पर वाहनों की पार्किंग न की जाए और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए समय.समय पर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें व्यापारियों और इलाकेवासियों वाहन चालकों का सहयोग जरूरी है।


