देश में खुले में शौच से मुक्त अभियान जोर पर
देश में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू होने के आठ दिन के भीतर चार और जिलों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है

नयी दिल्ली। देश में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू होने के आठ दिन के भीतर चार और जिलों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है और इसके साथ ही खुले में शौच से मुक्त घोषित कुल जिलों की संख्या 201 हो गयी है।
एक सप्ताह पहले शुरू किए गये स्वच्छता ही सेवा अभियान को समाज के सभी वर्गों से सहयोग के साथ ही बाॅलीवुड से भी पर्याप्त समर्थन मिला है।
दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर इस अभियान को अपना पूरा समर्थन देने की वचनबद्धता व्यक्त की है और सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता एस एस राजामौली ने भी इस अभियान को अपना समर्थन दिया है।
ओडिशा के बालेश्वर में चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज के वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने झाड़ू लगाकर सड़कों की सफाई की।
असम में कई कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल हुए हैं।
प्रधानमंत्री के अनुरोध पर एसोसिएशन आफ ब्रेस्ट सर्जन्स आफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ पी रघुराम भी इस अभियान का हिस्सा बन गये हैं।
श्री रघुराम ने कहा कि उन्होंने तेलंगाना के सुदूर भाग में अपने गोद लिए गांव इब्राहिमपुर में स्वच्छता पहल शुरू करने का फैसला किया है।
बिहार में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने अभियान के तहत अपने स्कूल में साफ सफाई की शुरूआत की।


