एनएमसी बिल के विरोध में चिकित्सकों ने ओपीडी का किया बहिष्कार
नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने ओपीडी बंद का आह्वान किया, शहर के लगभग अस्पतालों के चिकित्सकों ने ओपीडी का बहिष्कार किया

ग्रेटर नोएडा। नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने ओपीडी बंद का आह्वान किया, शहर के लगभग अस्पतालों के चिकित्सकों ने ओपीडी का बहिष्कार किया, जबकि आपातकालीन सुविधाएं चल रही थी। मरीजों को ओपीडी बंद होने की जानकारी नहीं होने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी।
ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल, शारदा अस्पताल, आम्रपाली अस्पताल, नवीन अस्पताल में ओपीडी बंद रहा, जबकि कैलाश, एम्स जैसे कई अस्पतालों में ओपीडी चल रही थी, कैलाश अस्पताल में दोपहर बाद ओपीडी बंद किया गया।
कुछ अस्पतालों ने इमरजेंसी का हवाला देकर आपीडी जारी रखा। वहीं आईएमए का कहना है कि कैलाश अस्पताल ग्रुप ने बंद में सहयोग नहीं किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह का कहना है कि अगर ये बिल पास हुआ तो इतिहास का काला दिन होगा, क्योंकि अगर ये कानून लागू हुआ तो इलाज महंगा होगा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।
आईएमए नए बिल के कई प्रावधानों के ख़िलाफ है, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 15 प्रतिश सीटों की बजाय 60 प्रतिशत सीटों की फीस तय करने का अधिकार मैनेजमेंट को दिया जाना है। एमबीबीएस के बाद भी प्रैक्टिस के लिए एक और परीक्षा देने को अनिवार्य बनाना जैसे कई दूसरे प्रावधानों का विरोध हो रहा है। इसमें एमसीआई की जगह एक राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग बनाने का प्रावधान है।


