तेलंगाना विस चुनाव की तैयारियों का ओ पी रावत ने किया निरीक्षण
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ओ पी रावत ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए आज हैदराबाद के ताज कृष्णा में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (एसवीईईपी) वाहनों को हरी झंडी दिखाई

हैदराबाद। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ओ पी रावत ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए आज हैदराबाद के ताज कृष्णा में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (एसवीईईपी) वाहनों को हरी झंडी दिखाई।
रावत तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर हैदराबाद आये हुए हैं।
उन्होंने चुनाव आयोग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एसवीईईपी वाहनों का निरीक्षण किया और तीन एसवीईईपी वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
चुनाव अधिकारी एसवीईईपी वाहनों के साथ गांवों का दौरा करके मतदान और चुनाव संबंधी मसलों को लेकर मतदाताओं को जागरुक करेंगे। इसके साथ ही वह दिव्यांग लोगों को यह भी बताएंगे की उन्हें चुनाव के समय किस प्रकार से मतदान करना हैं।
रावत तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की व्यापक समीक्षा करने के लिए सोमवार को 10 सदस्यीय दल के साथ यहां पहुंचे थे।


