पदोन्नति के लिए रिक्त मात्र 19 पद शिक्षकों के गले से नहीं उतर रहा
परामर्शदात्री समिति की बैठक में सहायक शिक्षक पंचायत की शिक्षक पंचायत में पदोन्नति हेतु अधिकारियों द्वारा दिए गए रिक्त मात्र 19 पद जिले के शिक्षकों के गले नहीं उतर रहा

कोरबा। परामर्शदात्री समिति की बैठक में सहायक शिक्षक पंचायत की शिक्षक पंचायत में पदोन्नति हेतु अधिकारियों द्वारा दिए गए रिक्त मात्र 19 पद जिले के शिक्षकों के गले नहीं उतर रहा। एक तरफ जहां जिले में विगत 7 वर्ष से शिक्षक पंचायत की भर्ती नहीं हुई, सहायक शिक्षक पंचायत की पदोन्नति नहीं हुई वहीं इस बीच सैकड़ों शासकीय उच्च वर्ग शिक्षकों का प्रधान पाठक एवं व्याख्याता में एवं शिक्षक पंचायत का व्याख्याता पंचायत में 2-3 बार पदोन्नतित होने से जिले के मीडिल स्कूलों में सैकड़ों की संख्या में पद रिक्त हुए।
शिक्षकों के मुताबिक जब इतनी अधिक संख्या में पद रिक्त हुए तो पदोन्नति हेतु पूरे जिले में 19 पद किस हिसाब से बताया जा रहा है। इस संबंध में शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संघ का प्रतिनिधि मंडल ने प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर एवं जिलाध्यक्ष नोहर चंद्रा के नेतृत्व में कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला शिक्षाधिकारी को तत्काल जिले के सभी 524 मिडिल स्कूलों से रिक्त पद मांगने ज्ञापन दिया।
संघ द्वारा पोड़ीउपरोड़ा के 7 संकुलों कुर्री, पुटीपखना, पसान, लैंगा, सेमरा, पोड़ीकला एवं पिपरिया संकुलों में रिक्त पद का पता लगाया गया जिसमें केवल 7 संकुलों में ही कुल 41 पद रिक्त हैं। जिले में कुल 118 संकुल और 524 मिडिल स्कूल हैं जिनमें सहज ही रिक्त पदों का अनुमान लगाया जा सकता है। संघ की मांग है कि रिक्त पदों की जानकारी मंगाकर शीघ्र पदोन्नति किया जाए।


