मोटी चमड़ी वाले ही राजनीति में टिक पाते हैं : दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए कार्यकर्ताओं के गुस्से का भी सामना करने के लिए तैयार हैं।

भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए कार्यकर्ताओं के गुस्से का भी सामना करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि मोटी चमड़ी वाले ही राजनीति में टिक पाते हैं।
दिग्विजय ने एक्स पर लिखा है, "जिन राजनेताओं की त्वचा (चमड़ी) मोटी नहीं होती वे राजनीति में टिक नहीं पाते। सार्वजनिक जीवन में मूल सिद्धांत। आप जिस पर विश्वास करते हैं उस पर दृढ़ रहें और अपने दृढ विश्वास के लिए दुर्व्यवहार सहने के लिए तैयार रहें। गांधी जी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उनमें ‘दोषी ठहराने का साहस‘ था! अब कहां हैं ऐसे राजनेता?"
दिग्विजय सिंह के इस बयान के अलग-अलग तरह से अर्थ निकाले जा रहे हैं। मगर यह तो साफ है कि वे कमलनाथ के साथ हैं और उनके लिए किसी भी स्थिति का सामना करते रहेंगे।


