देश मे केवल ‘मोदी-मोदी’ के लग रहे नारे: अमित शाह
अमित शाह ने आज कहा कि देश की जनता ने मोदी को इस बार फिर प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है इसलिए चारो ओर केवल ‘मोदी-मोदी’ के ही नारे लग रहे हैं

धनबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि देश की जनता ने श्री नरेंद्र मोदी को इस बार फिर प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है इसलिए चारो ओर केवल ‘मोदी-मोदी’ के ही नारे लग रहे हैं।
शाह ने यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार पशुपतिनाथ सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव का यह उनकी 296वीं चुनावी सभा है। पिछले 16 जनवरी से लगातार देश के सभी राज्यो में जाकर चुनावी सभा कर रहे है। हर जगह का खानपान और वेशभूषा अलग-अलग है लेकिन हर जगह केवल एक ही मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता ने श्री मोदी को इस बार फिर प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। देश की जनता पिछले 70 सालों से राह देख रही थी की उन्हें एक ऐसा नेता मिले जो अपना तथा अपने परिवार की जगह देश की जनता के बारे में सोचें। उन्हें वह नेता श्री नरेंद्र मोदी के रूप में मिल गया है।


