पूर्वांचल राज्य बनने बाद ही यहां का विकास संभव है: गोपाल राय
राष्ट्रीय क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी(राकासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजनीतिक विकल्प महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल राय ने कहा है कि पूर्वांचल राज्य बनने बाद ही यहां का विकास संभव है

जौनपुर। राष्ट्रीय क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी(राकासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजनीतिक विकल्प महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल राय ने कहा है कि पूर्वांचल राज्य बनने बाद ही यहां का विकास संभव है।
राय आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूर्वांचल की उर्वरा श्रमशक्ति यहां से पलायन कर, अन्य प्रान्तों को समृद्ध कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों का पेट भरने वाले किसान ही आज सबसे उपेक्षित हैं और उनकी दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल राज्य की गठन की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय, पूर्व राज्यपाल मधुकर दिघे, पूर्व सांसद अलगू राय शास्त्री एवं गेंदा सिंह भी कर चुकें है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी इसे विधानसभा में बहुमत से पास कराकर केन्द्र सरकार को भेज चुकी हैं जिसमें पूर्वांचल राज्य, हरित प्रदेश, बुन्देलखण्ड राज्य भी शामिल है।
राय ने कहा कि 25 दलों का गठबंधन राजनीतिक विकल्प महासंघ आगामी लोकसभा की 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसमें प्रमुख मुद्दा पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना, गरीबों के लिए मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा और जातिगत आरक्षण समाप्त करके गरीबी के आधार पर आरक्षण व्यवस्था लागू किया जाना है।
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायकों और सांसदों को पेंशन एवं मुफ्त रेल यात्रा बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग विधायक एवं सांसद के रूप में चयनित किये जाते हैं उनका सार्वजानिक रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा जाए जिससे जनता को इसकी जानकारी हो सके कि उन्होंने क्षेत्र में कितना विकास किया है।


