एक नर्स के भरोसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
लगभग एक दर्जन गांव के लिये स्वास्थ्य सुविधा का एक मात्र केंद्र बलंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल हो चुका है

अम्बिकापुर। लगभग एक दर्जन गांव के लिये स्वास्थ्य सुविधा का एक मात्र केंद्र बलंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल हो चुका है। सुविधा के मामले में रात के समय मात्र एक नर्स के भरोसे पूरा अस्पताल रहता है। जहां तक चिकित्सकों की बात करें तो वहां दो चिकित्सक पदस्थ हैं परंतु वे भी हमेशा नदारद ही रहते हैं। ऐसे में वहां की स्वास्थ्य सुविधा को लेकर कई सवालियां निशान अक्सर खड़े होते रहते हैं। बावजूद इसके चिकित्सकों को इस बात से कोई लेना-देना नहीं। अभी भी अस्पताल की हालत अव्यवस्थित ही है।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलंगी में एक एमबीबीएस चिकित्सक नितेश सिंह व एक अन्य चिकित्सक डॉ अग्निहोत्री पदस्थ हैं। उनके अलावा एक नर्स की ड्यूटी यहां रहती है। दिन में तो किसी प्रकार चिकित्सकों के दर्शन हो जाते हैं, परंतु रात होते ही चिकित्सक परिसर में ही स्थित अपने शासकीय क्वाटर से बाहर नहीं निकलते। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलंगी क्षेत्र के हरबिहरा मंझौली, तुगमा, कोगवार, कर्री, जोगीपानी सहित अन्य लगभग एक दर्जन गांव का एक मात्र केंद्र है। इन पूरे गांव की स्वास्थ्य सुविधा बलंगी स्वास्थ्य केंद्र पर ही निर्भर है। रात के समय अगर प्रसव संबंधी केस भी आते हैं।
तो चिकित्सक अपने आवास से बाहर नहीं निकलते। यह काम अस्पताल में मौजूद नर्स और दाई के भरोसे रहता है। पूरी रात मात्र एक नर्स के भरोसे रहने वाले इस स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल हो चुका है। चिकित्सकों के सही समय पर ड्यूटी नहीं करने से पीड़ितों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


