खूंटाघाट में केवल 36 फीसदी पानी!
खारंग जलाशय में अभी तक 36 प्रतिशत ही जल भराव हो पाया है
बिलासपुर। खारंग जलाशय में अभी तक 36 प्रतिशत ही जल भराव हो पाया है। अगस्त माह खत्म हो चुका है मगर जलाशय में जल भराव 50 प्रतिशत तक नहीं पहुंच पाया है। आने वाले माह में जलाशय में जल भराव 50 प्रतिशत तक पहुंच पाना लग रहा है। बारिश का मौसम अंतिम दिनों के ओर है मगर जलाशय में अभी तक जल भराव का प्रतिशत केवल 36 ही हो पाया है।
जबकि अभी तक 50 प्रतिशत से ऊपर जलभराव हो जाना था लेकिन कम बारिश के कारण जलाशय खाली है, जबकि किसान अभी से खेती के लिए पानी की मांग करने लगे हैं। किसानों को पानी देना मुश्किल लग रहा है।
जिले में पिछले तीन वर्षों से कम बारिश के कारण बांध में जल भराव का प्रतिशत घट गया है। सिंचाई विभाग कुछ दिन पहले किसानों को 14 दिनों तक पानी दिया था। विभाग के पास खेतों को पानी देने फिर से आवेदन आना शुरू हो गया है। जिला प्रशासन भी कम बारिश से चिंता में है। किसानों को अभी खेती के लिए और पानी की जरूरत पड़ेगी। किसान इस वर्ष दो बार फसल लेने का विचार भी नहीं कर सकते हैं। क्योंकि सिंचाई विभाग कुछ दिनों तक और पानी दे सकता है। जलाशय में 20 प्रतिशत तक पानी भराव शेष रहता है तो केवल पीने के लिए उपयोग में लाया जाता है। पिछले तीन साल से कम बारिश के कारण जलाशय में पानी का भराव का प्रतिशत में बढ़ोतरी नहंी हो पा रही है।


