गाजा पट्टी में 36 में से केवल 14 अस्पताल ही चालू
गाजा पट्टी में 36 अस्पतालों में से सीमित सेवाएं के साथ केवल 14 अस्पतालों में ही मरीजों का उपचार किया जा रहा है, अन्य अस्पतालों में मरीजों के उपचार के लिए साधन उपलब्ध नहीं हैं।

गाजा। गाजा पट्टी में 36 अस्पतालों में से सीमित सेवाएं के साथ केवल 14 अस्पतालों में ही मरीजों का उपचार किया जा रहा है, अन्य अस्पतालों में मरीजों के उपचार के लिए साधन उपलब्ध नहीं हैं।
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वयक कार्यालय (ओसीएचए) ने गुरुवार को अपनी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि गाजा पट्टी में 36 में से आधा यानी 18 अस्पतालों ने 60 दिनों से कम में काम बंद कर दिया है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने कहा कि गाजा पट्टी में ज्यादातर स्वास्थ्य प्रणाली का परिसर पूरी तरह ढह गए हैं।
ओसीएचए ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “गाजा पट्टी में वर्तमान में 36 में से मात्र 14 अस्पताल ही काम कर रहे है और इन अस्पतालों में केवल सीमित सेवाएं उपलब्ध हैं, उनमें से उत्तर में दो छोटे अस्पताल और दक्षिण में 12 अस्पताल ही नये मरीज भर्ती करने में सक्षम है।”
उल्लेखनीय है कि 07 अक्टूबर को फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने गाजा पट्टी से बड़े स्तर पर इजरायल पर रॉकटों से हमला किया। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा को पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया और पानी, खाने और ईधन की आपूर्ति को काट दिया। गत 27 अक्टूबर को इजरायल ने हमास के लड़ाकों का खात्मा करने और बंधकों को छुड़ाने के लिए गाजा पट्टी में घुसकर जमीनी कार्रवाई की।
गत 24 नवंबर को कतर की मध्यस्थता से इजरायल और हमास के बीच अस्थायी रूप से युद्व विराम करने और कुछ कैदियों और बंधकों की अदला बदली की गयी और गाजा पट्टी में मानवीय सहायता की आपूर्ति की गयी। संघर्ष विराम कुछ समय के लिए आगे बढ़ा और गत शुक्रवार को खत्म हो गया।


