Top
Begin typing your search above and press return to search.

ट्रेनी आईएएस अफसरों के ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था सराहनीय : डॉ. जितेंद्र

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के निदेशक और फैकल्टी के साथ कोरोना वायरस से निपटने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की

ट्रेनी आईएएस अफसरों के ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था सराहनीय : डॉ. जितेंद्र
X

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) के निदेशक और फैकल्टी के साथ कोरोना वायरस से निपटने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ट्रेनी आईएएस अफसरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की सराहना की। अकादमी के निदेशक ने मंत्री को जानकारी दी कि मौजूदा समय में ऑनलाइन कक्षाएं चल रहीं हैं। ट्रेनी आईएएस अफसर अपने कमरों में रहकर ही ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे हैं। खास बात यह है कि ट्रेनी आईएएस अफसर खुद ही अपने कमरों के साथ बर्तनों की साफ-सफाई भी कर रहे हैं। फिल्मों, ऑनलाइन परिचर्चा, असाइनमेंट आदि के जरिए कोविड-19 से संबंधित जानकारियां उन्हें दी जा रही हैं।

अकादमी के निदेशक ने प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह को बताया कि कोविड-19 के असर को कम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं की आईएएस अफसरों को जानकारी दी जा रही है।

निदेशक ने अकादमी की ओर से की जा रही नई पहल के बारे में भी मंत्री को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन, कोविड-19 से लड़ाई में आईटी के आधारभूत ढांचे का इस्तेमाल, राष्ट्रीय आपदाओं में सहयोग हासिल करने के लिए सिविल सेवा एसोसिएशन (करुणा), तिब्बतियों, सीपीडब्ल्यूडी कामगारों आदि स्थानीय समुदायों तक पहुंच कायम करने जैसी पहलों से प्रशिक्षु आईएएस अफसरों को जानकारी दी जा रही है।

अकादमी ने तकनीक के इस्तेमाल और नई-नई पहल के जरिए प्रशिक्षु आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग को और धारदार रूप दिया है। अधिकारी प्रशिक्षुओं को सभी इनपुट और असाइनमेंट के बारे में अपने ज्ञान पोर्टल के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। इन प्रयासों में सहायता के लिए यह एक इंटरनेट रेडियो सुविधा भी शुरू की गई है। अधिकारी प्रशिक्षुओं को क्लबों और संगठनों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने अकादमी की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने मौजूदा संकट को कम करने के लिए कई अन्य प्रयास किए जाने की जरूरत बताई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it