‘गोबर धन योजना’ के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म बनाया जाएगा
नरेंद्र मोदी ने ‘कचरे से कनक’ बनाने और ‘कूड़े से ऊर्जा’ सृजित करने पर बल देते हुए आज कहा कि ‘गोबर धन योजना’ के सुचारू व्यवस्था के लिए एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म बनाया जाएगा

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘कचरे से कनक’ बनाने और ‘कूड़े से ऊर्जा’ सृजित करने पर बल देते हुए आज कहा कि ‘गोबर धन योजना’ के सुचारू व्यवस्था के लिए एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म बनाया जाएगा जो किसानों को खरीदारों से जोड़ेगा और इससे किसानों को गोबर तथा फसल अवशेषों का उचित दाम मिलेगा।
मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि गोबर धन योजना का लाभ उठाने के लिए उद्यमियों, विशेष रूप से ग्रामीण की महिलाओं से आगे आना चाहिए। उन्होेंने कहा कि स्वयं सहायता समूह और सहकारी समितियां बनाकर इस अवसर का पूरा लाभ उठाया जा सकता है। स्वच्छ ऊर्जा एवं पर्यावरण के अनुकूल रोजगार के अभियान भागीदार बनने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि ‘कचरे से कनक’ और ‘गोबर से धन’ बनाने की पहल की जानी चाहिए।
उन्होेंने कहा कि इस बार बजट में ‘स्वच्छ भारत’ के तहत गाँवों के लिए बायोगैस के माध्यम से ‘कचरे से कनक’ और ‘कूड़े से ऊर्जा’ बनाने पर ज़ोर दिया गया।
इस पहल को गोबर धन - गाल्वेनाईजिंग ऑर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्स का नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य गाँवों को स्वच्छ बनाना और पशुओं के गोबर और खेतों के ठोस अपशिष्ट पदार्थों को खाद और बायोगैस में परिवर्तित करके उससे धन और ऊर्जा सृजित करना है।


