ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ऑनलाइन सेवाएं बंद होने के कगार पर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कामकाज को आॅनलाइन करने के लिए टेक महिंद्रा कंपनी का किया था चयन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के डिजिटलीकरण पर ब्रेक लगता दिख रहा है। अभी केवल औद्योगिक विभाग के कुछ सेक्टर का कामकाज ऑनलाइन हो रहा है। अन्य विभाग अभी इससे दूर हैं। वहीं, इस काम में जुटी कंपनी ने भी अपने हाथ खींचने शुरू कर दिए हैं। बताया जाता है कि भुगतान नहीं होने से कंपनी ने कर्मचारियों की संख्या घटा दी है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ईआरपी लागू करने के लिए टेक महिंद्रा कंपनी का चयन किया गया था। इसके जरिये प्राधिकरण के कामकाज को ऑनलाइन करना था। डिजिटलाइजेशन करके प्राधिकरण को पेपरलेस बनाना था। प्राधिकरण क औद्योगिक विभाग के कई सेक्टर के काम ऑनलाइन होने लगे हैं। अफसरों पर ऑनलाइन फाइल पहुंचती है और उसका निपटारा हो जाता है। इस काम से कंपनी ने भी अपने हाथ खींचने शुरू कर दिए हैं।
बताया जाता है कि कंपनी को भुगतान नहीं किया गया है। इसके चलते कंपनी ने कर्मचारियों की संख्या घटा दी है। कर्मचारी कम होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि पिछले दो दिन तो डिजिटल दस्तखत तक नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में कर्मचारियों के साथ-साथ यहां आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा था। पिछले दिनों बैठक में सीईओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि अन्य विभागों में भी ऑनलाइन कामकाज को जल्द शुरू करवाएं।


