Top
Begin typing your search above and press return to search.

जुलाई से मिलेगा ऑनलाइन राशनजुलाई से मिलेगा ऑनलाइन राशन

नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत माह जुलाई से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में टैबलेट के जरिये ऑनलाईन राशन सामग्री का वितरण कार्डधारियों को किया जाएगा

जुलाई से मिलेगा ऑनलाइन राशनजुलाई से मिलेगा ऑनलाइन राशन
X

रायपुर। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत माह जुलाई से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में टैबलेट के जरिये ऑनलाईन राशन सामग्री का वितरण कार्डधारियों को किया जाएगा। ऑफलाईन राशन सामग्री वितरण की अनुमति नहीं होगी। इस संबंध में रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों को कोर पीडीएस योजना के संचालन के संबंध में गत दिवस जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर के सभाकक्ष में राज्य स्तरीय दल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान संचालक खाद्य डोमन सिंह, अपर संचालक राजीव कुमार जायसवाल एवं टेक्निकल डायरेक्टर एन.आई.सी. सोमशेखर उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में बताया गया कि कोर पीडीएस योजना के अंतर्गत अपनी पसंद की दुकान से राशन प्राप्त करने की सुविधा उन कार्डधारियों को उपलब्ध होगी, जिनके द्वारा अपना आधार नंबर दिया जा चुका है। जिन कार्डधारियों द्वारा अभी तक आधार की जानकारी नहीं दी गयी है, अथवा त्रुटिपूर्ण है, उन्हें यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। ऐसे कार्ड धारियों को पूर्ववत् अपनी मूल उचित मूल्य दुकान से ही राशन सामग्री प्राप्त हो सकेगी। ऐसे कार्डधारियों द्वारा अपने आधार नंबर की जानकारी दिये जाने के उपरांत अपनी पंसद की राशन दुकान से राशन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

ऐसे राशन कार्डधारियों, जिनका सही आधार नंबर उपलब्ध हो गया है, उनकी दुकानवार सूची उचित मूल्य दुकान संचालकों को उपलब्ध करायी जाएगी तथा सूची में शामिल राशन कार्डधारियों को टैबलेट एवं बॉयोमेट्रिक उपकरण के जरिये आधार प्रमाणीकरण के दो प्रयास के उपरांत ही दुकान संचालक द्वारा राशन सामग्री प्रदाय की जाएगी। आधार प्रमाणीकरण का प्रयास असफल होने की स्थिति में ही फोटो खींचकर कार्डधारी को राशन सामग्री प्रदान की जाएगी।

इस हेतु नगर निगम, रायपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकानों को बॉयोमेट्रिक उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
खाद्य विभाग के पूर्व निर्णय अनुसार वृद्व एकल निराश्रित गुलाबी राशन कार्डधारी, अन्नपूर्णा योजना के वृद्व राशनकार्डधारी तथा नि:शक्तजन हरा कार्डधारियों को टेबलेट में अन्य विकल्प के माध्यम से पूर्ववत् राशन सामग्री का वितरण किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त सभी राशनकार्डधारियों को राशन सामग्री का वितरण आधार प्रमाणीकरण के प्रयास के उपरांत किया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it