नक्शा पास कराने के लिए ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट में पंजीकृत वास्तुविद नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं

नोएडा। आवासीय व एक हजार वर्ग मीटर तक के औद्योगिक भूखंड के लिए नक्शा पास कराने के लिए ऑनलाइन सुविधा का नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन ने सोमवार को शुभारंभ किया। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट में पंजीकृत वास्तुविद नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
वेबसाइट का होम पेज खुलने पर बाएं ओर ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद कुछ औपचारिकताएं पूरी का आवेदन कर सकते हैं। वास्तुविद को लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। इसके अलावा काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट का पंजीकरण नंबर भी डालना होगा।
48 घंटे के अंदर नक्शे की मंजूरी आवेदक के ई-मेल पर डिजिटल हस्ताक्षर के साथ भेज दी जाएगी। कुछ कमी होने पर संबंधित आवेदक के ई-मेल पर जानकारी दे दी जाएगी।
सॉफ्टवेयर ही गलती पकड़ेगा। लोग 21 दिन के अंदर बिना अतिरिक्त फीस जमा कराए दोबारा से आवेदन कर सकते हैं। नक्शा मंजूरी की फीस भी ऑनलाइन जमा की जा सकेगी।
चेयरमैन ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन आने के बाद अब अचानक अब 10 तकनीकी कर्मचारियों को मानचित्र जांच आवंटित की जाएगी। अभी तक कार्यभार क्षेत्रवार बंटा हुआ है। चेयरमैन ने बताया कि बाकी तरह की संपत्ति से संबंधित नक्शे के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी तीन महीने के अंदर शुरू हो जाएगी।
तीन महीने बाद गांव वाले भी नक्शा पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभी कुछ दिक्कत होने के कारण इसको शामिल नहीं किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एक महीने तक अभी-अभी कार्यालय आकर आवेदन व ऑनलाइन आवेदन, दोनों तरह की व्यवस्थाएं लागू रहेंगी। सोमवार शाम छह बजे तक कोई ऑनलाइन आवेदन नहीं आया था।
औद्योगिक व संस्थागत संपत्ति का चालान ऑनलाइन जमा करें
औद्योगिक व संस्थागत संपत्ति से संबंधित कोई भी चालान प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन जमा करने की सुविधा सोमवार से शुरू हो गई। प्राधिकरण के पैनल में शामिल 29 बैंक में से भी किसी भी बैंक माध्यम से लोग घर बैठे बकाया जमा कर सकते हैं।
बाकी तरह की संपत्ति के लिए चालान जमा करने की सुविधा एक नवम्बर से शुरू हो जाएगी।
अब लोगों को चालान जमा करने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।


